CSBC Bihar Police: बिहार में सिपाही के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन...परीक्षा और सैलरी, देखें पूरी जानकारी

Bumper recruitment for constable in Bihar, application... exam and salary, see full details Bumper recruitment for constable in Bihar, application... exam and salary, see full details
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 10 June 2023,
  •  
  • अपडेटेड 08:15 AM IST

PATNA: बिहार पुलिस में शामिल होनेवाले युवाओं के लिए अच्छी खुशखबरी है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 21391 काॅन्‍स्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन करना होगा।

बिहार पुलिस कॉन्‍स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2023 है। लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का इंटर पास होना अनिवार्य है। भर्ती के लिए सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है। वहीं, अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी।

कॉन्‍स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न-पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय होगा। कुल 100 प्रश्न होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। कॉन्‍स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न-पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय होगा। कुल 100 प्रश्न होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा उसके समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), विज्ञान ( भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) और सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे । वेतनमान ग्रेड-3 होगा.. हर महीने 21,700-69,100 रुपये मिलेंगे.