PATNA NEWS: पटना जिला क्रिकेट लीग फरवरी के आखिरी सप्ताह से, संघ के सचिव-उपाध्यक्ष ने दी जानकारी

PATNA NEWS Patna District Cricket League in FebruarY PATNA NEWS Patna District Cricket League in FebruarY
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 05 February 2025,
  •  
  • अपडेटेड 07:30 PM IST

PATNA NEWS: पटना जिला क्रिकेट संघ के घरेलू सत्र की शुरुआत फरवरी के आखिरी स‌प्ताह से होगी। यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी फॉरमेंट के लीग के आयोजन को लेकर एक समिति का गठन किया गया जिसमें एक संयोजक व सदस्यों को रखा गया है।

इन दोनों ने बताया कि पटना जिला क्रिकेट संघ के घरेलू सत्र में इस वर्ष तीन फॉरमेट सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग, जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग और महिला क्रिकेट के आयोजन होंगे। सभी फॉरमेट के मैच टर्फ विकेट पर खेले जायेंगे।इन दोनों ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ के अपना बेवसाइट बना लिया है जिस पर संघ के सारे क्लबों व प्लेयर्स की जानकारी उपलब्ध रहेगी। सचिव राजेश कुमार और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने बताया कि वेबसाइट पर संघ के सारे कार्यों की जानकारी रहेगी जो पारदर्शी होगा। इन दोनों ने कहा कि इस सत्र में ऑफलाइन फॉर्म का वितरण क्लबों के अध्यक्ष और सचिव के आग्रह पर किया जा रहा है, अगले सत्र से सारी चीजें ऑनलाइन होंगी।

फॉर्म का वितरण 08 और 09 फरवरी को किया जायेगा। फॉर्म संघ के कार्यालय पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड, पुलिस चेक पोस्ट के सामने, चिल्ड्रेन पार्क, पटना में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक मिलेंगे।फॉर्म भर कर जमा 15 और 16 फरवरी को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी क्लबों के अध्यक्ष और सचिव को जानकारी दे दी गई है। फॉर्म केवल क्लब के अध्यक्ष और सचिव को ही दिया जायेगा।