DESK:सीतामढ़ी में युवती से गैंगरेप की घटना घटी है। शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका से गैंगरेप किया है। बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर सभी मौके से फरार हो गए।
युवती जब होश में आई और जब घर पहुंची तो परिजनों की जानकारी हुई। शर्मनाक मामले को पंचायत से निपटाने की कोशिश की गई। घटना 24 जून की है। गुरुवार को थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच करायी। प्रेमी मो. कैश व दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों ने बताया कि 24 जून को घटना की जानकारी होने पर वे एफआईआर दर्ज कराने जा रहे थे लेकिन ग्रामीणों ने दबाव डालकर मामले को पंचायत में निपटाने की बात कही। इसमें शादी कराने की बात कही गई लेकिन कोई पहल नहीं देखकर उन्होंने शिकायत दर्ज करायी।
पीड़िता ने बताया है कि युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया। फिर शादी करने का दबाव डालने लगा। इनकार करने पर 24 जून को वह गांव के सरेह में बुलाया। वहां पर मो. कैश के साथ दो और लोग थे। सभी ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मैं बेहोश हो गयी। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा। बेला थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि पीड़िता के बयान पर एफआईआर की गयी है।