खौफनाक सजा: गया में 17 साल के नाबालिग के साथ गांव की महिला के थे अवैध संबंध, मिली ऐसी सजा कि...

Village woman had illicit relationship with a 17-year-old minor in Gaya Village woman had illicit relationship with a 17-year-old minor in Gaya
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 17 July 2022,
  •  
  • अपडेटेड 09:13 PM IST

GAYA: गया में एक 17 साल के नाबालिग की गांव की महिला के साथ अवैध संबंध था। इस वजह से उसकी हत्या कर दी गई। नाबालिग का गर्दन कटा शव रेलवे लाइन के किनारे से बरामद किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, जिले के आंती थाना क्षेत्र के शितलगढ़ गांव का रहने वाले17 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। घटनास्थल के पास से युवक का गर्दन कटा शव बरामद हुआ। कोंच थाना क्षेत्र के अमवां रेलवे गुमटी के समीप बधार से ग्रामीणों की सूचना पर कोंच पुलिस ने शव को बरामद किया। मारा गया युवक सुबोध कुमार आंती थाना के शितलगढ़ निवासी गिरजा यादव का पुत्र था।

बताया जाता है कि, युवक का गांव की ही एक महिला के साथ अवैध सबंध थे, इसी कारण उसकी हत्या की गई है। युवक फोन आने के बाद शनिवार की रात घर से निकला था. सुबह में उसका शव बरामद हुआ। टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार व कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Tags