बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। IPS आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया DG बनाया गया है। IPS अमृत राज इस बार IG से ADG बने हैं। बतौर IG वो मद्य निषेद्य इकाई की जिम्मेवारी संभाल रहे थे और प्रमोशन के बाद भी इसी इकाई को संभालेंगे। सबसे आश्चर्य वाली बात पटना के लिए है। क्योंकि, IPS मानवजीत सिंह ढिल्लों DIG बनने के बाद भी अगले आदेश तक पटना के SSP के पद पर बने रहेंगे। बड़ा बदलाव गया और मुजफ्फरपुर में हुआ है। रोहतास के SP आशीष भारती को गया का नया SSP बनाया गया है। जबकि, कैमूर के SP राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया SSP बनाया गया है। आनंद कुमार को भागलपुर का SSP बनाया गया है।
अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं . प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को bmp5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है. कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी . सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है. भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।