अजब-गजबः साड़ी वाली महिला का खुला राज, आधी रात हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर करती थी इशारे..

The open secret of the woman in the sari, used to make gestures at midnight on Hajipur-Muzaffarpur highway .. The open secret of the woman in the sari, used to make gestures at midnight on Hajipur-Muzaffarpur highway ..
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 02 March 2022,
  •  
  • अपडेटेड 07:19 AM IST

DESK: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर साड़ी पहने एक महिला रात के वक्‍त टार्च जलाकर मदद मांगती थी। साड़ी वाली इस महिला के इशारे पर कोई मदद की भावना से तो कुछ और सोचकर अपनी गाड़ी रोक देता था। इसके बाद नए और अनजान लोग फंस ही जाते थे।

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप साड़ी पहनकर ट्रक चालक को लुटने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान थाना क्षेत्र के ही चकाकू गांव निवासी शिवचंद्र सिंह के रूप में की गई है। सब इंस्पेक्टर रामानंद सिंह के बयान पर भगवानपुर थाने में केस दर्ज की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, गोढ़िया पुल के निकट रात में साड़ी पहनकर महिला के वेश में एक शख्‍स टार्च का इशारा देकर ट्रक चालक को रोक लेता था। ट्रक रुकते ही गिरोह के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को लूट लेते थे। मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गिरोह इसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम कृष्ण परमहंस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर धावा बोल दिया और गिरोह के एक सदस्य को चोरी की बाइक और एक टार्च के साथ पकड़ लिया।

Related Tags