मुखिया को गोलियों से भूनाः बिहार में मुखिया की लगातार हो रही हत्या, अब इस जिले में हुआ मर्डर

The murder of the headman is happening continuously in Bihar, now the murder took place in this district The murder of the headman is happening continuously in Bihar, now the murder took place in this district
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 18 January 2022,
  •  
  • अपडेटेड 04:35 PM IST

GOPALGANJ: बिहार में नवनिर्वाचित मुखिया की लगातार हत्या हो रही है। पटना से लेकर कई जिलों में मुखिया की हत्या हो चुकी है। अब गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. यूं कहें कि बिहार में मुखियाजी के प्राण संकट में पड़ा है।

यह घटना थावे थाना क्षेत्र के धतीवना गांव की है. मृतक नवनिर्वाचित मुखिया धतीवना पंचायत के 32 वर्षीय सुखल मुसहर बताये गए हैं. चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधी पिस्टल से फायरिंग करते हुए मुखिया के दरवाजे पर पहुंचे और मुखिया को पकड़कर पहले चाकू मारा, फिर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही मुखिया की मौत हो गयी. फिर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

बताया जाता है कि मृतक मुखिया सुखल मुसहर गांव के ही पूर्व मुखिया सत्यप्रकाश सिंह के यहां रहते थे. परिवारवालों के अनुसार चुनावी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. वैसे माना जा रहा है कि इस मामले में कुख्यात अपराधी अजय सिंह और उनके गुर्गे उज्जवल सिंह, कामेश्वर सिंह और कामाख्या कुमार सिंह शामिल हो सकते हैं.सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की वजह चुनावी रंजिश बतायी जा रही है.

Related Tags