PATNA: बिहार में शिक्षा विभाग और विवि कुलपतियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं रहा. एक बार फिर सेशिक्षा विभाग ने तीन विश्वविद्यालय के खातों पर रोक लगा दी है. विभाग ने इन विश्वविद्यालय के कुलपतियों से पूछा है कि क्यों ना आपको हटाया जाए?
शिक्षा विभाग ने मुंगेर, पूर्णिया तथा मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के सभी खातों पर रोक लगा दी है. साथ ही इनके कुलपतियों से शो-कॉज पूछा है कि क्यों न आपको हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए, बता दें... विभाग ने कुलपतियों को विश्वविद्यालय के बजट की समीक्षा के लिए बैठक में बुलाया था. इन तीन विश्वविद्यालय कुलपति नहीं आए और ना ही विभाग को इस बारे में कोई जानकारी दी. विभाग ने संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति को भी चेताया है.
सचिव बैद्यनाथ यादव ने कुलपतियों को भेजे पत्र में कहा है कि बजट की समीक्षा के लिए बैठक में वित्तीय परामर्श, कुल सचिव, वित्त पदाधिकारी व अन्य कर्मियों के साथ भाग लेना था . लेकिन नहीं आए. व्यस्त थे तो बैठक की तारीख से पहले आपको बताना चाहिए था. ताकि नई तारीख रखी जाती. आपका यह रवैया विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 11 के तहत आपको आपकी उदासीनता की इंगित करता है. इसलिए विश्वविद्यालय के सभी खातों के संचालक पर रोक लगाई जाती है.