ऑनर किलिंग! प्रेमी जोड़े का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला..मचा हड़कंप

The dead body of the loving couple was found on the side of the railway track.. The dead body of the loving couple was found on the side of the railway track..
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 01 September 2022,
  •  
  • अपडेटेड 07:44 AM IST

DESK: गया में प्रेमी जोड़े का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलाहै। बुधवार को गया-पटना रेल खंड के चाकंद स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे पुलिस ने युवक और युवती का शव बरामद किया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतकों की पहचान चाकंद थाना क्षेत्र के उतरौन्ध गांव के विक्रम चौधरी और दीपा कुमारी के रूप में हुई है. दोनों मंगलवार की रात से ही अपने-अपने घर से गायब थे.

गया पुलिस हत्या, आत्महत्या या फिर ऑनर किलिंग के मद्देनजर रखकर मामले की छानबीन कर रही है. प्रेमी जोड़े का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. कई घंटे मशक्कत करने के बाद दोनों मृतकों की पहचान हो सकी. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का नाम मुकेश चौधरी के 19 वर्षीय बेटे विक्रम चौधरी है जबकि युवती 16 वर्षीय दीपा कुमारी है. इन दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन सात महीने पहले दीपा की शादी कर दी गई थी. वो अपने ससुराल चली गई थी, लेकिन बीते मंगलवार को वो ससुराल से अचानक गायब हो गई. इसके बाद दीपा और विक्रम एक दूसरे को कहां और कब मिले इसकी किसी को जानकारी नहीं है.

बताया जा रहा है कि दीपा के घरवालों को उसका प्यार कबूल नहीं था. वो उसके विक्रम से रिश्ते के काफी खिलाफ थे. इसको लेकर एक सप्ताह पूर्व चाकन्द ग्राम कचहरी के द्वारा पंचायती की गयी थी जिसमें दोनों के अलग-अलग रहने को लेकर समझौता हुआ था. बेलागंज थाना के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है. पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है

Related Tags