युवती से दाेस्ती करना पड़ा महंगाः वीडियो कॉल पर न्यूड लड़की से बात करना पटना के कारोबारी को पड़ा महंगा, 1.20 लाख ठगे

Talking to a nude girl on a video call was costly to a Patna businessman, cheated 1.20 lakhs Talking to a nude girl on a video call was costly to a Patna businessman, cheated 1.20 lakhs
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 13 April 2022,
  •  
  • अपडेटेड 07:19 AM IST

PATNA: पटना के एक शख्स को वीडियो कॉल पर न्यूड लड़की से बातचीत करना महंगा पड़ गया। साईबर गैंग के बदमाशों में ब्लैकमेल पर 1.20 लाख ठग लिये। इसके बाद भी नहीं माने तो विवश होकर शख्स ने राजधानी के कंकडबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, कंकड़बाग के अशोक नगर के रहने वाले गिट्‌टी-बालू व्यवसायी को साइबर गैंग के शातिरों ने धमकाकर 1.20 लाख रुपया वसूले हैं। साइबर अपराधी व्यवसायी का अश्लील फोटो वायरल करने और युवती से केस करा देने की धमकी दे रहे। विवश होकर व्यवसायी ने कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कार रही है। कुछ दिन पहले व्यवसायी ने एक अनजान युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर ली। युवती से बात करने लगे। दोनों के बीच धीरे-धीरे फोन पर भी बातें होने लगीं। कुछ दिनों में ही दोनों काफी घुल-मिल गए।

युवती के कहने पर व्यवसायी वीडियो कॉल पर बात करने को राजी हो गया। युवती ने व्यवसायी को न्यूड वीडियो कॉल किया और कुछ देर बात करने के बाद फोन काट दिया। कुछ ही देर में व्यवसायी के वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया और जालसाज फोन करने लगा। जालसाज पैसे की डिमांड करने लगा। नहीं देने पर युवती के साथ न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। लोकलाज के डर से व्यवसायी ने कई बार शातिरों के खाते में 1.20 लाख रू डाल दिए। रुपए देने के बाद व्यवसायी ने शातिरों का फोन उठाना बंद कर दिया। फिर एक दिन एक अज्ञात नंबर से शातिर का फोन आया और उसने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने व्यवसायी से कहा कि उसके खिलाफ एक युवती ने एफआईआार कराई है। व्यवसायी जब गिड़गिड़ाने लगा तब शातिर ने और पैसे की डिमांड कर दी। विवश होकर व्यवसायी ने कंकड़बाग थाने में आवेदन दिया है।