Bihar News: भ्रष्टाचार संबंधी मामलों की शिकायतों की जाँच और औचक निरीक्षण में तेजी लाएं, निगरानी ACS ने दिया बड़ा टास्क

investigation corruption and surprise inspections, NIGRANI ACS ARVIND CHAUDHARY gave a big task investigation corruption and surprise inspections, NIGRANI ACS ARVIND CHAUDHARY gave a big task
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 23 May 2025,
  •  
  • अपडेटेड 07:57 AM IST

Bihar News:भ्रष्टाचार संबंधी मामलों की शिकायतों की जाँच और औचक निरीक्षण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी विभागों के मुख्य निगरानी पदाधिकारियों के साथ बठक की जिसमें यह निर्देश दिया गया है. भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने को कहा गया है.

सूचना भवन के संवाद कक्ष में गुरुवार को निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने प्रशासी विभागों के मुख्य निगरानी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच और औचक निरीक्षण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत मिलने पर तत्परता से उसकी जाँच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने योजनाओं के संबंध में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया।

अपर मुख्य सचिव ने मुख्य निगरानी पदाधिकारियों के साथ हुई विगत बैठक में लिए गये निर्णयों की भी समीक्षा की। साथ ही निगरानी विभाग के स्तर से प्रशासी विभागों को भेजी गई ऑनलाइन परिवादों की जाँच प्रतिवेदन की स्थिति के अलावे अभियोजन स्वीकृति के लंबित मामलों की भी समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 336 मामले लंबित हैं। उन्होंने इन सभी मामलों को अगले दो महीने के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के 160, स्वास्थ्य विभाग के 142, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के 82, परिवहन विभाग के 62, ग्रामीण विकास विभाग के 78, पंचायती राज विभाग के 61, गृह विभाग के 79 और सामान्य प्रशासन विभाग के 25 मामलों को भी महीने भर के अंदर निष्पादित करने का निर्देश जारी किया है।

विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार दाराद ने कहा कि हम सब एक टीम के तौर पर कार्य कर रहे हैं लिहाजा जहां हमारी जरूरत होगी, वहां सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

बैठक के दौरान NIC द्वारा विकसित निगरानी विभाग के पोर्टल के संबंध में भी संयुक्त निदेशक, NIC, Patna द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस समीक्षा बैठक में निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी के साथ विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार दाराद, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पुलिस महानिरीक्षक, एस० प्रेमलता निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव रामा शंकर, संयुक्त सचिव (विधि) अंजू सिंह, तकनीकी परीक्षक कोषांग के अभियंता प्रमुख (प्र०),राज कुमार इसके अलावा विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार पुलिस मुख्यालय एवं रचना पाटिल, विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग सहित अन्य विभागों के मुख्य निगरानी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।