जनता सब जानती है : चुनावी बाबा..! धर्म की बात कर शिवहर सीट पर टिकट मांग रहे चुनावी बाबा, BJP में शामिल हुए फिर सांसद बनने का देख लिया सपना,,,क्या भाजपा में संभव है?

Shivhar loksabha election 2024...baba demand loksabha ticket Shivhar loksabha election 2024...baba demand loksabha ticket
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 09 February 2024,
  •  
  • अपडेटेड 09:20 AM IST

PATNA: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने वाली है. चुनावी रण में उतरने वाले संभावित कैंडिडेट टिकट को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं. कोई धर्म का सहारा ले रहा तो कोई सेटिंग और पैसे का. बिहार में अब जेडीयू और भाजपा साथ आ गई है. लिहाजा इस गठबंधन में ज्यादा ऑपशन नहीं है. फिर भी कुछ ऐसे मौसमी नेता हैं जो खुद को टिकट का प्रबल दावेदार बताते फिर रहे. एक ऐसे ही मुंहबोले महंथ हैं, जिन्होंने भाजपा नेतृत्व से लोस टिकट की मांग की है. पिछले साल ही दल में आए और सीधे लोकसभा का टिकट मांग रहे. टिकट के लिए मीडिया का सहारा ले रहे. वे शिवहर लोकसभा क्षेत्र में घूम घूम कर दावेदारी पेश कर रहे हैं. बड़ा सवाल यही है कि क्या भाजपा में ऐसा संभव है ?

आज शिवहर लोकसभा क्षेत्र की बात करते हैं. शिवहर क्षेत्र में इन दिनों एक बाबा घूम रहे हैं. बाबा घूम घूम कर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कर रहे. धर्म की बात कर रहे हैं. धर्म संसद लगाने का ऐलान कर भाजपा नेतृत्व पर दबाव बनाने की असफल कोशिश कर रहे. लेकिन उनकी यह रणनीति कितनी सफल होगी यह समय ही बताएगा. लेकिन क्षेत्र में यह चर्चा शुरू हो गई है कि ऐसा लगता है कि ये चुनावी बाबा हैं. चुनाव से पहले क्षेत्र में आए हैं और चुनाव बाद वापस चले जाएंगे. वैसे भी चुनाव के दौरान क्षेत्र में तरह-तरह के समाजिक कार्यकर्ता या फिर बाबा प्रकट हो जाते हैं. उन्हीं में एक बाबा हैं जो इन दिनों शिवहर क्षेत्र में सक्रिय हैं.

पटना से लेकर शिवहर तक बाबा के बारे में चर्चा है कि ये बड़ी थैली वाले हैं. दूसरे राज्य में एक समृद्ध मठ में महंथी का काम करते हैं. महंथी करते-करते अब चुनाव लड़ कर सीधे लोकसभा पहुंचने का सपना देख लिया. बस क्या था....पिछले साल ही भाजपा में शामिल हो गए. दल में शामिल होते ही सीधे लोकसभा टिकट के दावेदार हो गए. बाबा सीधे शिवहर संसदीय क्षेत्र में पहुंच गए हैं और भाजपा नेतृत्व से टिकट की मांग कर रहे. बाबा कहते हैं कि धर्म के बिना राजनीति आर राजनीति के बिना धर्म अधूरा है. वैसे बाबा के बारे में बता दें, वे इसी लोकसभा क्षेत्र ( पूर्वी चंपारण जिले) के रहने वाले हैं. महंथ बनने के बाद अब मन में सांसद बनने की इच्छा हिलोरें मार रही है, टिकट के लिए बाबा धर्म संसद बुलाने की तैयारी कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि धर्म संसद बुलाने के बाद भी बाबा को कोई फायदा मिलता है या नहीं.

शिवहर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो इस संसदीय क्षेत्र में तीन विधानसभा चिरैया,मधुबन और ढाका है जो पूर्वी चंपारण जिले में है. जबकि एक शिवहर विस सीट और दो सीतामढ़ी का विस क्षेत्र मिलाकर यह संसदीय क्षेत्र बना है. इसी क्षेत्र में बाबा धूम रहे और भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं. वर्तमान में इस संसदीय सीट पर भाजपा की रमा देवी सांसद हैं.

Related Tags