PATNA: बेगूसराय में 2 साइको अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल गेट के समीप घूम-घूम कर 10 लोगों को गोली मारी. घटना में एक की मौत हो गई है,जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं . घटना के बाद साइको किलर अब तक पुलिस पकड़ से दूर है। बेगूसराय की सीमा को सील कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय अब जाकर अलर्ट पर हुआ है। इधर घटना के बाद बीजेपी ने सरकारपर बड़ा हमला बोला है। भाजपा की तरफ से आज बेगूसराय बंदी का आह्वान किया गया है।
बताया जाता है कि मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर आए 2 अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की और 10 लोगों को गोली मार दी.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान सबसे हैरानी की बात यह रही कि 40 मिनट तक अपराधी अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग करते रहें, लेकिन पुलिस की टीम ने कोई एक्शन नहीं लिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने करीब चार थाना क्षेत्रों में करीब 40 मिनट से अधिक समय तक के लिए तांडव मचाया और फिर पटना की ओर बाहर निकल गए. फिलहाल सभी घायल 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहली घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना की है, जहां पर अपराधियों ने तीन राहगीरों को गोली मार दी जिनमें से एक घायल किसी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधार पुर के समीप की है जहां एनएच 28 पर अपराधियों ने दीपक कुमार एवं विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी जिन का प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
घटना के बाद से पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है. बेगूसराय की घटना को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट पर है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि एसपी और डीआईजी मौके पर मौजूद हैं. दोनों अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और वहीं पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस मुख्यालय ने आसपास के जिले को भी अलर्ट किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों ने समस्तीपुर से बेगूसराय में प्रवेश किया और अलग-अलग इलाकों में फायरिंग शुरू कर दी.