रिवाल्‍वर लेडी संग झूमे लोग, दर्शकों में से युवक ने भी तान दी पिस्टल

People swinging with revolver lady, the young man from the audience also pointed the pistol People swinging with revolver lady, the young man from the audience also pointed the pistol
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 24 August 2022,
  •  
  • अपडेटेड 07:27 AM IST

HAJIPUR: वैशाली में आर्केस्ट्रा के दौरान स्‍टेज पर लड़की ने रिवाल्‍वर लहराते हुए जमकर डांस किया। डांस के दौरान दर्शकाें में शामिल एक युवक ने भी जोश में आकर पिस्टल तान दिया। इसके बाद दोनों डांस करते हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

यह डांस वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र की मुकुंदपुर भाथ पंचायत अंतर्गत चकफतेह गांव में स्‍थानीय मुखिया के बेटे ने आयोजित कराया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच आर्केस्‍ट्रा के आयोजक ने रिवाल्‍वर को लेकर अपने बयान में उसे खिलौना बताया है।

जानकारी के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों के संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुखिया सुनीता देवी के घर पर उनके बेटे सरोज कुमार ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आर्केस्ट्रा पार्टी को भी बुलाया था। इसी आर्केस्‍ट्रा की एक डांसर ने रिवाल्‍वर लहराते हुए डांस किया।वाल्‍वर लेडी के इस डांस के दौरान जमकर तालियां बजीं। युवा जोश में आकर स्‍टेज के नीचे डांस करते दिखे। इसी दौरान स्टेज के नीचे खड़ा एक युवक भी पिस्टल लहराने लगा। उसने डांसर पर पिस्टल भी तान दिया। फिर, उसके साथ डांस करने लगा। लिस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रिवाल्‍वर के साथ डांस करने तथा भीड़ में से युवक के पिस्‍टल लहराने को लेकर विवाद हो गया है। अब जंदाहा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानेदार विश्वनाथ राम ने कहा है कि जांच में यदि रिवाल्‍वर व पिस्‍टल असली पाए गए ताे कानून-सम्‍मत कार्रवाई की जाएगी।

Related Tags