PATNA: पटना उच्च न्यायालय में जजों के रिक्त पद जल्द ही भरने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने पटना हाई कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति के लिए सात नए नामों की अनुशंसा की है। इनमें न्यायिक पदाधिकारी कोटे से शैलेंद्र सिंह, अरुण कुमार झा, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार पांडेय, सुनील दत्त मिश्रा, चंद्र प्रकाश सिंह एवं चंद्रशेखर झा शामिल हैं।
इन नामों पर केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद पटना हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो जाएगी। पटना हाई कोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं, लेकिन अभी मात्र 27 जज ही कार्यरत हैं। बता दें कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने पटना हाई कोर्ट में जज बनाने के लिए अधिवक्ता कोटे से अंशुमन पांडेय एवं खातिम रजा की अनुशंसा की थी, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति नहीं दी गई है। अगर इनको भी इस सूची में शामिल किया जाता है तो पटना हाई कोर्ट को कुल नौ नए जज मिल जाएंगे।
पटना हाईकोर्ट पर काम का काफी दबाव है। दरअसल, जजों के पदों का रिक्त रहना कोई आज की बात नहीं है। यह सिलसिला लंबे अरसे से चला आ रहा है। इससे मौजूदा न्यायाधीशों पर काम का दबाव यूंही अधिक रहता है। कोरोना काल की बंदिशों के बीच लंबित मुकदमों की फेहरिश्त और लंबी होती चली गई है। पटना हाई कोर्ट ने लंबित जमानत याचिकाओं की सुनवाई के लिए पिछले दिनों अपना कार्यकाल विस्तारित किया था।