भरोसे का नाम है पनोरमा परिवार ! पनोरमा ग्रुप की तरफ से अब अररिया में नए प्रोजेक्ट SD वाटिका की लॉन्चिंग...151 परिवारों को मिलेगा अशियाना

Now the new project SD Vatika is being launched in Araria by Panorama Group... 151 families will get shelter. Now the new project SD Vatika is being launched in Araria by Panorama Group... 151 families will get shelter.
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 09 December 2023,
  •  
  • अपडेटेड 02:58 PM IST

PATNA: पूर्णिया में विश्वास जीतने के बाद अब अररिया में पनोरमा ग्रुप की तरफ से प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है.अररिया मुख्यालय के महादेव चौक के निकट पनोरमा ग्रुप की तरफ से नये प्रोजेक्ट एस. डी. वाटिका का भूमि पूजन किया गया. पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने आचार्य पंडित ज्योतिश झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण(अनुष्ठान) के साथ किया.

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की पूर्णियां के बाद पनोरमा ग्रुप अब अररिया में अपना प्रोजेक्ट एसडी वाटिका का निर्माण करने का योजना बनाया हैं . जिसमें लगभग 151 परिवारों को पनोरमा ग्रुप आशियाना देकर उन्हें बसाने का अपना लक्ष्य रखा है. संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप पिछले साल 2016 से रियल ईस्टेट में कदम रखकर कार्य की शुरूआत की.अबतक पनोरमा ग्रुप के सभी प्रोजेक्ट सफळ रहे हैं. इसका सारा श्रेय पूर्णियां अररिया,सुपौल के छातापुर समेत कोशी-सीमांचल के लोगो को जाता है.

उन्होनें आगे कहा की पनोरमा ग्रुप का प्रयास हैं कि हर तबके के लोगो को किफायती दर पर उन्हें घर देकर बसाया जा सके. इसके लिए हम लगातार हम प्रयासरत हैं. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए पनोरमा ग्रुप ने रियल इस्टेट के साथ-साथ शिक्षा-स्वास्थ्य में भी अपना कदम बढ़ाते हुए पनोरमा सिटी,पनोरमा हाईट,ई होम्स पनोरमा,आर-आर प्लाजा,पनोरमा रामेश्वरम्,पिहू ब्लाॅक, शुभम ब्लाॅक,जेएनजे पनोरमा,पनोरमा स्क्वायर लॉन्च किया है. वहीं,गृह जिला सुपौल के छातापुर में पनोरमा पब्लिक स्कूल,पनोरमा हाॅस्पिटल के बाद अब अररिया जैसे सुदुर्वर्ती इलाके हर सुविधाओ से सुसज्जित घर बनाने के लिए अपना एसडी वाटिका का प्रौजेक्ट बनाने का निर्णय लिया हैं. भूमि पूजन समारोह में पहुंचे इस्काॅन टेंपल के श्री नंद गोपाल जी महराज ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा की अररिया का इतिहास हर दृष्टिकोण से अव्वल एवं गौरवमयी रहा है. अररिया ने कई महान हस्तियों को जन्म दिया, कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु जैसेऔर कई लोगों ने अररिया के नाम को देश-विदेश में अपना लोहा मनवा चुके हैं.

पनोरमा ग्रुप का प्रौजेक्ट आने से अररिया में होगा समृद्ध विकास- संजय मिश्रा

अररिया के सामाजिक कार्यकर्ता व एसडीएम ग्रुप के निदेशक संजय मिश्रा ने भी कहा की हमें आशा हैं कि अररिया जैसें शहरों में पनोरमा ग्रुप के कदम रखने से अररिया का हर संभव तरक्की होना तय है. इधर पनोरमा ग्रुप के भूमि पूजन समारोह में पहुंचे अररिया के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अजय झा ने भी पनोरमा ग्रुप के कार्यों की तारिफ करते हुए कहा की जिस तरह से पूर्णियां-अररिया,सुपौल के छातापुर को संजीव मिश्रा ने सजाने-सवांरने का बीड़ा उठाया हैं ये एक इतिहास हैं और महती भूमिका भी जो काफी काफिले तारिफ है. इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा,सीईओ नंदन झा,संजय मिश्रा,शंकर झा बाबा,सामाजिक कार्यकर्ता अजय झा,पार्षद प्रतिनिधि अविनाश आनंद,संजय मल्लिक,प्रणव रौशन गुड्डू,रितेश झा,नंद गोपाल,रमण झा,अरूणेश झा,विक्रम भगत,अभिलाष झा,प्रिति,नेहा,रोमा,जूली,रूपा व पनोरमा ग्रुप के कई लोग मौजूद थे.

Related Tags