पीट-पीट कर मार डालाः बिहार में पत्रकार की निर्मम तरीके से हत्या, फैक्ट्री के कमरे में मिली लाश

Journalist brutally murdered in Bihar, dead body found in factory room Journalist brutally murdered in Bihar, dead body found in factory room
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 25 September 2022,
  •  
  • अपडेटेड 07:55 AM IST

DESK: पत्रकार महाशंकर पाठक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के राधनागर गांव की है. पत्रकार महाशंकर अंडा फैक्ट्री के मालिक थे. हत्या का आरोप फैक्ट्री में कार्य रहे एक दंपत्ति पर लगा है. घटना को अँजाम देने के बाद दंपत्ति मौके से फरार हो गये.

फैक्ट्री में कार्यरत एक अन्य कर्मी रामू सादा ने बताया कि फैक्ट्री में वह दिन भर काम करता है और रात में अपने घर चला जाता है. उसने बताया कि फैक्ट्री में परमानेंट स्टाफ के रुप में छपरा निवासी गुड्डू और उसकी पत्नी सविता रहती थी. शनिवार को अररिया जिले के नरपतगंज से अंडा व्यापारी अंडा लेने के लिए पंहुचा था. जब वह फैक्ट्री पर पंहुचा तो देखा कि कार्यालय में ताला लगा हुआ है. इसी दौरान में उसकी नजर कार्यालय के बाहर खून के निशान पर पड़ा. उसके बाद उन्होंने सीढी से चढ़कर कार्यालय के अंदर खिड़की से देखा तो फैक्ट्री के मालिक महाशंकर पाठक खून से लथपथ कार्यालय के जमीन पर पड़े थे.

लोगों ने वहां पहुंचकर कमरे में बाहर से लगे ताला को तोड़कर कार्यालय से उसे निकालकर राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने जख्मी महाशंकर पाठक का नाजुक स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया लेकिन नेपाल के विराटनगर जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उनके पूरे शरीर पर लाठी डंडा से प्रहार किया गया था. इस घटना के बाद से उनका स्टाफ फरार बताया जा रहा