पनोरमा ग्रुप की बड़ी पहलः ICSE 10th की बिहार टॉपर नेहा ठाकुर को पनोरमा परिवार ने किया सम्मानित, एक लाख रू का दिया पुरस्कार

ICSE 10th Bihar topper Neha Thakur honored by Panorama family ICSE 10th Bihar topper Neha Thakur honored by Panorama family
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 07 August 2022,
  •  
  • अपडेटेड 05:20 PM IST

DESK:बिहार की जानी-मानी रियर इस्टेट कंपनी ने बड़ी पहल की है.ICSE 10th की परीक्षा में बिहार टॉपर को पनोरमा परिवार ने सम्मानित किया है। आईसीएसई की 10 वीं टॉपर नेहा ठाकुर ने राज्य में पहला और देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सहरसा की रहने वाली नेहा ठाकुर ने न सिर्फ परिवार बल्कि जिले का नाम रौशन किया है। अब नेहा को पनोरमा परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक आज नेहा के घऱ पहुंचे और सम्मान दिया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक ने 1 लाख किया दिया चेक

पनोरमा परिवार की तरफ से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 1 लाख रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत आज रंग लाई है। उनके परिजनो और शिक्षकों का भी इसमें बड़ा योगदान रहा है। ये सिर्फ नेहा और उनकी फैमिली की उपलब्धि नहीं है, ये उपलब्धि पूरे बिहार के लिए है।

आगे की पढ़ाई में भी मदद करेगी कंपनी

उन्होंने नेहा को बधाई देते हुए कहा कि हमारी कंपनी पनोरमा ग्रुप ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम करती है और आज हमने नेहा को 1 लाख 1 हज़ार रूपये का चेक देकर उन्हें प्रोत्साहित किया है। बता दें, ICSE 10th की परीक्षा में कार्मेल हाईस्कूल की नेहा 99.60 प्रतिशत नंबर लाकर बिहार में पहला और देशभर में दूसरा स्थान पर प्राप्त किया है। रिजल्ट आने के बाद परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा था। वहीं, अब पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि अगर नेहा को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंपनी की मदद चाहिए होगी तो वो भी दी जाएगी।

Related Tags