काहे की शराबबंदी? राजद विधायक के गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत,मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है

Four people died due to drinking spurious liquor in RJD MLA's village Four people died due to drinking spurious liquor in RJD MLA's village
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 12 August 2022,
  •  
  • अपडेटेड 09:04 AM IST

PATNA: बिहार में जहरीली शराब पीकर मौत का सिलसिलाजारी है। सारण में एक हफ्ते में ही दूसरी दफे जहरीली शराब कांड हो गया। ताजा घटना में जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुआलपुर गांव की है जहां जहरीली शराब पीने से 4 लोगो की मौत की खबर है। राजद विधायक जितेन्द्र राय के गांव में जहरीली शराब कांड हुआ है। पुलिस गांव में पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

बता दें, भुआलपुर मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय का है पैतृक गांव है। घटना स्थल पर पुलिस के साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी पहुंच चुके हैं। शराब पीने को लेकर गांव में चुप्पी है। लेकिन, कुछ लोग बता रहे हैं कि सबने शराब पिया था। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है.

बताया जा रहा है कि बदनामी के डर से कई लोग छिप कर इलाज करा रहे हैं। इस बीच पुलिस इलाके में कैंप कर रही है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि किसी ने शराब पिया है तो जानकारी दे ताकि समय से इलाज करवाकर जान बचाई जा सके .बता दें, सारण में शराब पीकर मौत से इस महीने यह दूसरी घटना है। बीते 3 से 5 अगस्त के बीच जिले के मकेर और भेल्दी में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। एक भोज में शराब पीने से 30 से ज्यादा लोग बीमार हुए थे जिनमें 15 लोगों की आंख की रौशनी प्रभावित हो गई।