रूस के राष्ट्रपति का देखें सपनाः महिलाओं संग डांडिया खेलते दिखे चिराग पासवान, CM नीतीश को बताया कंस

Chirag Paswan was seen playing dandiya with women, told Nitish Kumar Kansa Chirag Paswan was seen playing dandiya with women, told Nitish Kumar Kansa
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 27 August 2022,
  •  
  • अपडेटेड 08:14 AM IST

पटनाः चिराग पासवान वैशाली में डांडिया खेलते नजर आए। इस दाराैन चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। चिराग ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को कंस मामा समझता हूं, क्योंकि अपनी कुर्सी बचाने के लिए तमाम सियासी वध करते रहते हैं। इसके अलावा बिहार की जनता की तुलना कृष्ण से करते हुए कहा कि आने वाले दिनों जनता बदला लेगी.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसा है। पासवान ने शुक्रवार को रफीगंज से प्रत्याशी रहे सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिंह को पार्टी में पुनः शामिल करने के लिए औरंगाबाद में आयोजित घर वापसी सह मिलन समारोह में कहा कि मैं नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वे रूस का राष्ट्रपति बनने का भी सपना देख सकते हैं। सपना देखने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन उनका इस तरह का सपना कभी भी हकीकत में बदलने वाला नहीं है।