PATNA: पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी फिर से अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। मांझी ने कहा, नीतीश सरकार की बालू और शराब नीति से अपराध और अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। सरकार को इसमें संशोधन करने की आवश्यकता है। मांझी ने कहा कि बालू और शराब की वजह से पूरा बिहार बर्बाद हो रहा है। पूर्व सीएण मांझी सासाराम में यह बात कही है।
बता दें, जीतनराम मांझी पहले भी सीएम नीतीश की शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े कर चुके हैं। कई दफे उन्होंने कहा है कि इस कानून से बड़े लोग नहीं गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उऩ्हें जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री से लेकर अधिकारी तक रात में शराब पीते हैं लेकिन पुलिस उन लोगों को नहीं पकड़ती । गरीबों को ही शराब केस में पुलिस पकड़कर जेल भेजती है।
सासाराम के शहीद वीरेंद्र पासवान के पैतृक गांव शिवसागर प्रखंड के सोनडिहरा गांव में परिजनों से मिलने के बाद वापसी के क्रम में वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद वीरेंद्र पासवान अपनी बेटी की शादी की खरीददारी छोड़ कर ड्यूटी करते हुए शहीद हुए हैं। इस हत्याकांड में बालू तस्करों की संलिप्तता की भी जांच होनी चाहिए। शहीद के परिजन सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमें अपने राजकीय पुलिस पर भी पूरा भरोसा है। मांझी ने कहा कि इस मामले को लेकर वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे।