PATNA: बिहार में इन दिनों रहस्मयी सुपर एसपी की चर्चा है। पहले रहस्मयी सुपर एसपी ंमुंगेर था अब सहरसा में है। आखिर वो रहस्मयी सुपर एसपी कौन है? बिहार के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने उस रहस्मयी सुपर एसपी से पर्दा उठाया है। साथ ही उस रहस्यमयी सुप एसपी की भूमिका की जांच की मांग की है।
पूर्व IPS अफसर आभिताभ कुमार दास ने सहरसा के रहस्यमयी 'सुपर एसपी' कृष्ण कुमार की गतिविधियों को लेकर बिहार के डीजेपी एस के सिंघल को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सहरसा के एसपी लिपी सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाये है. पूर्व आईपीएस ने पत्र में लिखा है कि लिपी सिंह से सवाल पूछने की किसी में भी हिम्मत नहीं है, क्योंकि वह केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की सुपुत्री है.
आगे उन्होंने लिखा है कि 2016 बैच की आईपीएस अफसर लिपी सिंह सहरसा जिले की एसपी के रूप में तैनात है. मुझे सूचना दी गयी कि कृष्ण कुमार नामक एक 'रहस्यमयी' व्यक्ति सहरसा जिले का 'सुपर एसपी' बन बैठा है. थाना प्रभारियों के स्थनांतरण से कांडों के अनुसंधान तक सब कुछ कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में होते हैं. पुलिस अभिरक्षा में पप्पू देव की मौत के तार भी कृष्ण कुमार से जड़ते हैं. कृष्ण कुमार खुद पटना जिले के मोकामा का रहने वाला है.
पूर्व आईपीएस अफसर आभिताभ कुमार ने पत्र में लिखा कि लिपी सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की सुपुत्री है. लिपी सिंह राजनैतिक रूप से इतनी शक्तीशाली हैं कि एक मिनट में बिहार के गृह आयुक्त को गन्ना आयुक्त बनवा सकती हैं. लिपी सिंह से स्पष्टीकरण पूछने की औकात न तो गृह विभाग की हैं, ना पुलिस मुख्यालय की. अगर औकात है तो सुपर एसपी कृष्ण कुमार के संबंध में लिपी सिंह से स्पष्टीकरण पूछा जाए. बता दें, इसके पहले इस सुपर एसपी की चर्चा मुंगेर में भी हुई थी। कहा गया था कि जब मुंगरे में गोलीकांड हुआ था तब इस सुपर एसपी की भूमिका संदिग्ध थी। हालांकि कोर्ट के आदेश मुंगेर गोलीकांड की सीआईडी जांच जारी है।