दम घुटने से हादसाः बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा, दो की मौत...कई घायल

Accident during Mangala Aarti at Banke Bihari Temple Accident during Mangala Aarti at Banke Bihari Temple
img

Edited By - Admin

  • बिहार,
  •  
  • 20 August 2022,
  •  
  • अपडेटेड 08:03 AM IST

DESK: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में बड़ा हादसा हो गया। ठाकुर बिहारी मंदिर मेंमंगला आरती के समय दर्दनाक घटना हो गई। अधिक भीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालुओं का दम घुट गया। जिसकी वजह से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई । जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना ज्यादा संख्या होने के कारण दम घुटने से दो की मौत हो गई। इनमे नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी व वृन्दावन के रुक्मिणी विहार कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई।

मंदिर में जिस समय हादसा हुआ उस समय डीएम,एसएसपी ,नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैया अस्पताल भेजा गया। 4 नंबर गेट पर एक श्रद्धालु के बेहोश होने के कारण हुई घटना मंदिर के 2 निकास द्वार हैं। 4 नंबर और 1 नंबर। 4 नंबर गेट पर एक श्रद्धालु दम घुटने के कारण बेहोश हो गया। उसे पुलिस कर्मी जब तक निकालते, तब तक मंदिर से निकलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा हो गई।

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को ले गए। रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर हुए इस हादसे के बाद एसएसपी ने बताया कि सफोकेशन अधिक हो जाने के कारण यह घटना हुई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है और घायलों का इलाज चल रहा है।

Related Tags