DESK: छपरा में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. शादी समारोह के दौरान रस्म निभा रही महिलाओं के झुंड में एक अनियंत्रित ट्रक घुस आया। सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गईं. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हादसे में घायल महिलाओं को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया है।
खबर के अनुसार, भीषण सड़क हादसा छपरा के मशरक में हुआ है. अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे शादी समारोह के लिए डोमकच रस्म निभा रहीं महिलाओं के झुंड में घुस गया. इस हादसे में तीन महिलाओं की घटनास्थळ पर ही मौत हो गई। मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने महिलाओं के समूह को रौंद दिया. सड़क दुघर्टना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृत महिलाओं की पहचान दुमदुमा गांव निवासी रोजादिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरूल बीबी, भोला मियां की 45 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी और बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैशा बेगम के रूप में कई गई है.