DESK: महाराष्ट्र के पुणे में निर्माणाधीन इमारत के निर्माण के दौरान लोहे का स्लैब गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में बिहार के पांच मजदू शामिल हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इसकी सूचना राज्य सरकार को दी है।
हादसे में कटिहार के पांच मजदूरों की मौत हुई है। महाराष्ट्र सरकार की सूचना पर राज्य सरकार ने कटिहार जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी है। मृतकों में दो आजमनगर, दो बारसोई व एक कदवा प्रखंड का है। गुरूवार की रात निर्माधीन इमारत के लोहे का स्लैब गिरने के कारण सात मजदूरों की मौत हो गई।
हादसे में आजमनगर प्रखंड के पचकुलिया निमौल निवासी मु. शमीम, हरनागर निवासी मु. सोहेल, बारसोई प्रखंड के धचना निवासी मेजर हुसैन, कदवा प्रखंड के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के माहीनगर निवासी ताजिब आलम तथा बारसोई प्रखंड के चौंदी पंचायत निवासी मोबिद आलम शामिल है। हादसे में मृत हरनागर निवासी सोहेल का भाई साहिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल का इलाज पूणे के असपताल में कराया जा रहा है। मृतकों का शव शनिवार तक पहुंचने की बात स्वजनों द्वारा कही जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा प्रवाासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रित को एक-एक लाख की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त कबीर अंत्येष्टि योजना तथा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।