DESK: नवादा के कुंड में साथ नहा रहे दो लड़के डीएम के सामने ही शरारत करने लगे। हरकत को देख जिलाधिकारी चकरा गए। इसके बाद डीएम ने तुरंत अपने सुरक्षाकर्मियों को इशारा किया और उन्हें अरेस्ट करवा दिया।
दरअसल, नवादा के डीएम यशपाल मीना अपने परिवार के साथ ककोलत भ्रमण के लिए निकले थे। इनके साथ में रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, सिविल सर्जन निर्मला कुमारी, गोविंदपुर बीडीओ नीरज कुमार राय भी थे।इस दौरान कुंड में दो युवक स्नान करते दिखे। दोनों युवक स्नान के दौरान में शरारती गतिविधि में मग्न थे। युवको की गतिविधि पर जब डीएम की नजर पड़ी तो उ्होंने साथ रहे सुरक्षा कर्मियों को शराब सेवन की जांच कराने का निर्देश दिया। जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि की गई।
दोनों को गोविंदपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाई। जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो शराब सेवन की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष डा. नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों खगड़िया जिला भालुआही गांव निवासी केशव कुमार और शशांक प्रकाश है। दोनों शराब सेवन कर रखे थे।प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।